लॉकडाउन: आगरा में पुलिस ने भाजपा नेता की गाड़ी सीज की, पेपर नहीं दिखा सका ड्राइवर
आगरा। आगरा मॉडल पर सवाल उठे तो पुलिस ने सड़क पर सख्ती शुरू कर दी। पुलिस की सख्ती के लपेटे में भाजपा नेता भी आ गए। भाजपा नेता की पजैरो गाड़ी हरीपर्वत चौराहे पर चेकिंग के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने पकड़ ली। उसे सीज करा दिया। चालक मागने पर गाड़ी क पपरनहीं दिखा सका था। भाजपा नेता का कहना है कि उनका चाल…